Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई जिसमें भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऐसी हार जो आज तक कोई भी टीम भारत को उसी की सर जमीन पर नहीं दे पाई। गौतम गंभीर के टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम की ये सबसे बड़ी हार मानी जा रही है। इस हार के बाद टीम इंडिया सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है। इस सीरीज में टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे है। ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
भारतीय टीम के ये 3 खिलाड़ी टेस्ट क्र
ये 3 खिलाड़ी लेंगे टीम इंडिया से संन्यास
1. रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद से ही रोहित शर्मा लगातार सवालों के घेरे में घिरे हुए है। इसी के साथ ही उनकी उम्र और फॉर्म को देखते हुए अब लोग उनके रिटायरमेंट की बात कर रहे है। टीम इंडिया (Team India) के बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार फेल हुए है। उनके टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद से ही सवाल उठने लगे हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास कब लेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि वो जल्द ही संन्यास लेने का ऐलान कर सकते है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।
2. विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली भी इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। इसी के साथ ही उनकी भी उम्र बढ़ती जा रही है। इन सब के बीच आपको बता दें, कोहली भी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है। जिसके बाद से उनको लेकर भी लगातार संन्यास की मांग उठ रही है। ऐसे में माना जा रहा है की कोहली भी जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते है।
3. रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर भी टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है। बात अगर अश्विन के फॉर्म की करें तो वो बहुत ज्यादा खराब नहीं है, लेकिन 38 की उम्र होने के कारण अब उन्हें संन्यास के लिए मजबूर किया जा सकता है। जिसकी वजह से BGT Series ही उनके पास अपनी जगह बचाने का आखिरी मौका है। अगर अश्विन इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वो जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेल पाएंगे।
अगर वो यहाँ पर फेल हुए तो संन्यास लेने के अलावा अश्विन के पास कोई और विकल्प बचेगा ही नहीं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का भविष्य भी वैसे उनके फॉर्म पर ही टिका रहने वाला है। फेल हुए तो उन्हें भी इस फॉर्मेट से बाहर जाना पड़ सकता है।