These 3 Players Of Team India Retired Along With R Ashwin
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के ‘द गाबा’ में खेला गया। बारिश से प्रभावित यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। यह मुकाबला खत्म होने के साथ दिग्गज भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया।

अश्विन ही नहीं तीन अन्य खिलाड़ियों ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी फैंस की आंखें नम कर दी। आइये आपको इन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं।

इन 3 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

1.शिखर धवन:

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मुकाबलों में 6793 रन और 68 टी20 इंटरनेशनल में 1759 रन बनाए हैं। इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार है। गब्बर ने इसी साल अगस्त में आईपीएल समेत भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास की घोषणा कर दी थी।

यह भी पढ़ें: टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया से 3 ODI मैच खेलेगा भारत, रोहित-विराट होंगे बाहर, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका

2.रिद्धिमान साहा:

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

रिद्धिमान साहा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 11 वर्षों तक खेला। मगर 2010 में डेब्यू के बाद 2021 तक उन्होंने केवल 40 टेस्ट मैच खेले। साहा को हमेशा बैकअप के रूप में देखा गया और वे कभी लगातार मुकाबला नहीं खेल पाए। इसके बावजूद रेड बॉल क्रिकेट में उनके नाम 3 शतक और 6 अर्धशस्तक दर्ज हैं। 40 साल के साहा ने भी इसी साल नवंबर में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।

3.दिनेश कार्तिक:

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर फैंस को भावुक कर दिया था। 39 साल के कार्तिक ने भारत (Team India) के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने तमिलनाडु के लिए काफी क्रिकेट खेला।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टैस्ट मैचों से बाहर होंगे मोहम्मद सिराज, ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, खेल चुका है ढेरों टेस्ट मैच