Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया, जिसे कीवी टीम ने 113 रन से अपने नाम कर श्रृंखला में 2 – 0 की अजेय बढ़त बना ली। इसके साथ ही भारत का पिछले 12 वर्षों से घर पर टेस्ट सीरीज न हारने का सिलसिला भी खत्म हो गया।
अब टीम इंडिया (Team India) को अगला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन से उन खिलाड़ियों को ड्राप कर सकते हैं, जिन्होंने पुणे में शर्मनाक प्रदर्शन दिखाया था।
ये 3 खिलाड़ी होंगे ड्रॉप
1.सरफराज खान:
युवा बल्लेबाज सरफराज खान को पुणे टेस्ट के लिए केएल राहुल के स्थान पर प्लेइंग इलेवन (Team India) में जगह दी गयी। मगर उन्होंने बुरी तरह से निराश किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली पारी में 11 (24) रन, जबकि दूसरी पारी में केवल 9 (15) रन बनाए। ऐसे में मुंबई में खेले जाने मैच के लिए एक बार फिर से केएल राहुल की वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: शादी के 4 महीने बाद ही मां बनने वाली हैं सोनाक्षी सिन्हा! खुशी में ‘रामायण’ में बांटी जा रही है मिठाईयां
2.आर अश्विन:
पुणे की स्पिन फ्रेंडली पिच पर जहां एक तरफ वाशिंगटन सुन्दर ने एक ही पारी में 7 विकेट चटका लिए। वहीं दूसरी तरफ अश्विन अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की चार पारियों में 5 विकेट झटके हैं। इसके अलावा बल्ले से भी फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने 4 इनिंग्स में केवल 37 रन बनाए हैं। यही वजह है कि उनके स्थान पर मुंबई टेस्ट के लिए अक्षर पटेल को आजमाया जा सकता है।
3.आकाशदीप:
आकाशदीप को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन (Team India) में मोहम्मद सिराज की जगह शामिल किया गया। मगर उन्होंने भी बेहद खराब प्रदर्श दिखाया। वे गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं ले पाए और बल्लेबाजी के दौरान दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, टेस्ट क्रिकेट में संभालेगा मोर्चा