These 3 Players Of Team India Will Prove Dangerous Against New Zealand

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम अब 15 नवंबर को वानखेड़े मैदान पर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम में जमकर पसीना बहा रही है. टीम वर्ल्ड कप 2019 का बदला लेना चाहेगी। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। अब टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए खतरा बनेंगे और पर इन तीन खिलाड़ियों के दम पर ही इंडिया न्यूजीलैंड को हरा देगी. आइये जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में…….

1.  रोहित शर्मा

Rohit Sharma

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है. इस वर्ल्ड कप में रोहित का बल्ला जमकर बोल रहा है. इस वर्ल्ड कप में वह एक अलग इरादे से खेल रहे हैं. रोहित इस वर्ल्ड कप के लगभग हर मैच में अपनी टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश करते हैं और पावर प्ले का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं। ये चीजें इन्हें और भी खतरनाक बनाती हैं. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अब तक 503 रन बनाए हैं.