These-3-Players-Of-Team-India-Will-Retire-Before-The-World-Cup-2023

आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट यानी की एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी इस बार भारत ही करने जा रहा है। इसका आयोजन 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक होगा। पहला मैच जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। तो वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मुकाबला इस टूर्नामेंट में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। अभी तक बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया गया है।

लेकिन संभावना यही जताई जा रही है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेल रहे सभी 17 में से 15 खिलाड़ियों का चयन इस दौरान होगा। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ी अपने संन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि पिछले कुछ समय से वह भारतीय टीम में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें एक भी दफा मौका नहीं दिया जा रहा है। इस लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों की लोकप्रियता भी बहुत ज्यादा है।

03.) ऋद्धिमान साहा

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

आपको बताते चलें कि आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) एक काबिल बैट्समैन के साथ-साथ शानदार विकेटकीपर भी हैं। लेकिन पिछले 9 सालों से वे भारत की वनडे टीम में वापसी को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। मगर उनकी अभी तक वापसी हो नहीं रही है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ 2014 में खेला था। वहीं उन्होंने अपने 9 एकदिवसीय मैचों में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केवल 41 रन बनाएं हैं।

जिसके कारण उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। लेकिन, इस समय वह शानदार फार्म में चल रहे हैं। इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिल रही है। आईपीएल 2023 में भी उन्होंने कमाल की फार्म का प्रदर्शन किया था। वहीं भारत की अंतर्राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिलने के कारण हो सकता है कि वह जल्द ही अपने संन्यास का भी ऐलान कर दें।