02.) उमेश यादव
नागपुर महाराष्ट्र में जन्मे उमेश यादव (Umesh Yadav) का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने बहुत ज्यादा नाम भी कमाया है। अक्सर उन्हें टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाजों की सूची में ही गिना जाता है। लेकिन पिछले लंबे समय से वह अपनी फॉर्म से दूर हो चुके हैं और मैचों में फ्लॉप रहने के कारण बीसीसीआई ने उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया है।
जिसके कारण वह भी संन्यास के कगार पर आकर खड़े हो चुके हैं। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो 57 टेस्ट मैचों में उन्होंने 170 विकेट लिए हैं, यह किसी भी सामान्य तेज गेंदबाज के मुकाबले बहुत ज्यादा है। वहीं उमेश यादव ने अपने 75 वनडे मैचों में भी 106 विकेट लिए हैं, हालांकि T20 मुकाबले में केवल वे 12 ही विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में खेला था।