Babar Azam Again Appointed Captain Of Pakistan Cricket Team
Babar Azam again appointed captain of Pakistan cricket team

T20 World Cup 2024: इसी साल के जून के महीने में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ साफ़ कर चुके हैं कि आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को ही आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा।

ऐसे में बीसीसीआई और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों एवं उनके प्रदर्शन पर पैनी नजर रखे हुए हैं। खासतौर पर कुछ चुनिंदा खिलाड़ी हैं, जो चयनकर्ता की निगरानी में होंगे। आइये जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी –

ऋषभ पंत –

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में लगभग 15 महीनों के बाद खेल के मैदान पर वापसी की है। ऐसे में चयनकर्ता उन पर करीब से नजर रख रहे होंगे। ऋषभ अगर आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है।

आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में ऋषभ ने अच्छा खेल दिखाया। वे विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के दौरान अच्छी लय में दिखाई दिए, जो टीम इंडिया के लिहाज से अच्छे संकेत हैं।

यह भी पढ़े: CSK vs GT: मैदान पर आते ही शिवम दुबे ने जड़े गगनचुम्बी छक्के, गेंदबाज की उड़ी हवाईयां

संजू सैमसन –

Sanju Samson
Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 की शुरुआत जबरदस्त की है। उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ नाबाद 82* रन की तूफानी पारी खेली। इस इनिंग के दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के निकले थे। इसके साथ ही संजू चयनकर्ताओं की टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की संभावित स्क्वाड में शामिल हो गए होंगे। वे टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग का अच्छा विकल्प बन सकते हैं।

हरप्रीत बरार –

Harpreet Brar
Harpreet Brar

पंजाब किंग्स के धाकड़ स्पिनर हरप्रीत बरार के प्रदर्शन पर भी बोर्ड और चयनकर्ताओं की नजरें जमी होंगी। उन्होंने भी आईपीएल 2024 की शुरुआत शानदार की है। उन्होंने 2 मुकाबलों में 3 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उनकी इकॉनमी भी काफी प्रभावशाली रही।

ऐसे में अगर आगामी मुकाबलों में भी हरप्रीत इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो चयनकर्ता उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: विराट के लिए नहीं, बल्कि इस शख्स के लिए जल्द भारत लौटेंगी अनुष्का शर्मा, सामने आई बड़ी वजह

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...