These 3 Players Return In Champions Trophy 2025, Got A Place In Team India After One And A Half Year

Champions Trophy 2025 : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के बाद अब भारतीय टीम की नजर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर होगी। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने में अब 50 दिन से भी कम समय बचा है। ऐसे में फैंस का यह पूछना लाजिमी है कि ICC के इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब होगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की टीम की घोषणा जल्द हो सकती है। इसमें कई स्टार खिलाड़ी उतर सकते हैं।

1.मोहम्मद शमी

Champions Trophy 2025

भारत के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद शमी भी इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में अपनी दावेदारी ठोक सकते है। उन्होंने 2024 में रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी। हालांकि उनकी चोट अभी भी दुःख का कारण बनी हुई है। लेकिन टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद हर किसी को उम्मीद है कि वह फिर से एंट्री कर सकते है।

2.ईशान किशन

Champions Trophy 2025

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन भी इस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अपनी दावेदारी ठोक सकते है। ईशान काफी लम्बे समय से बाहर चल रहे है। लेकिन अब ईशान को टीम में देखना हर किसी की उम्मीद है। ऐसे में बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ईशान किशन का नाम भी शामिल किया जा सकता है। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में डबल सेंचुरी लगाकर इतिहास रचा था। अब देखना होगा की उन्हें स्क्वॉड में एंट्री मिलती है या नहीं।

3.श्रेयस अय्यर

Champions Trophy 2025

श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के उभरते सितारे है। ऐसे में सभी की नजरे उन पर है। साथ ही वह लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उनका नाम भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के स्क्वाड में शामिल हो सकता है। हालांकि काफी लंबे वक्त से अय्यर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के जरिये एक बार फिर से उन्हें टीम इंडिया में घुसने का दरवाजा मिल सकता हैं।

यह भी पढ़ें : 29 साल के इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर रहे हैं रोहित शर्मा, रणजी में शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिल रहा मौका