These 3 Players Should Retire From Test Cricket
Test Cricket

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को ‘टेस्ट क्रिकेट’ यूं ही नहीं कहा जाता, यहां सिर्फ बल्ला और गेंद ही नहीं, शरीर और मानसिक ताकत की भी सख्त परीक्षा होती है। मगर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अब ऐसे मोड़ पर आ चुके हैं, जहां शरीर की 206 हड्डियां थकान का इशारा देने लगी हैं। आइए नजर डालते हैं उन तीन दिग्गजों पर जिनका अब टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास लेना ही बेहतर विकल्प नजर आता है।

Team India
Team India

1. चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा को एक दौर में भारत की “नई दीवार” कहा जाता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उनकी स्ट्राइक रेट, फुटवर्क और रनों की निरंतरता पर सवाल उठने लगे हैं।

फिलहाल पुजारा रणजी और काउंटी में तो रन बना रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया में उनकी जगह युवा बल्लेबाजों ने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से गरिमा के साथ विदाई लेना ही समझदारी होगी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से आगे निकली ये टीम, मैदान पर पहनेगी सोने की जर्सी, हर धागा हुआ ‘GOLD’ से डिज़ाइन

2. मोहम्मद शमी

शमी भारत के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ों में रहे हैं। उन्होंने कई ऐतिहासिक मैचों में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन अब उनकी फिटनेस बड़ी चिंता बनती जा रही है।

घुटनों की सर्जरी, लगातार इंजरी ब्रेक्स और लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भी सीमित मौजूदगी ने यह साफ कर दिया है कि शमी के लिए लंबा टेस्ट स्पेल फेंकना अब उतना आसान नहीं रहा। ऐसे में बेहतर होगा कि वो टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को अलविदा कहें और टी20/मेंटोरिंग पर फोकस करें।

3. करुण नायर

करुण नायर का नाम आते ही 303 रन की वो ऐतिहासिक पारी याद आ जाती है, लेकिन अफसोस कि इसके बाद उनका टेस्ट करियर लगातार ढलान पर चला गया। अब लम्बे समय के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई, लेकिन यहां उन्होंने बुरी तरह निराश किया है। ऐसे में अब उन्हें खुद फैसला लेना चाहिए और टेस्ट करियर को यहीं विराम दे देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: किताबों से मोहब्बत करता है ये ड्राइवर, ऑटो को ही बना दिया चलती-फिरती लाइब्रेरी, पैसेंजर लेते हैं हजारों की राइड

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...