Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें, बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
इन सब के बीच टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मेगा इवेंट में अचानक से 3 खिलाड़ियों की भारतीय टीम में एंट्री हो सकती है। तो आइए जानते है कौन है ये तीन खिलाड़ी-
Champions Trophy 2025 में इन 3 खिलाड़ियों की होगी एंट्री
1.संजू सैमसन
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगर ऋषभ पंत या केएल राहुल में से कोई चोटिल होता है या अन्य कोई बल्लेबाज चोटिल होकर बाहर होता है। तो उनकी जगह सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में एंट्री हो सकती है।
आपको बता दें, सैमसन ने अपने आखिरी वनडे मैच में शतक लगाया थाm लेकिन उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा न लेने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम से बाहर कर दिया गया है।
2. करुण नायर
भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में 5 शतकों के साथ धमाल मचाने वाले करुण नायर को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की टीम से बाहर रखा गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि करुण की अचानक टीम में एंट्री हो सकती है। अगर टीम का कोई बल्लेबाज चोटिल होता है तो ऐसे में मैनेजमेंट नायर को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है।
3.मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। सिराज पुरानी गेंद के साथ ज्यादा असरदार नहीं रहते हैं, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा माना जा रहा है कि अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समय से फिर नहीं होते है तो उनकी जगह सिराज की टीम में एंट्री हो सकती है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए सिराज और संजू सैमसन की चमकी किस्मत, इस टूर्नामेंट में मिली जगह