IPL 2025 : इस समय सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन के ऑक्शन के बाद से कुछ खिलाड़ियों को लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है। 3 खिलाड़ियों को लेकर कुछ प्रशंसक यह उम्मीद कर रहे है की 3 खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह सकते है, हालांकि उन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाईजियों ने उन पर बोली लगाकर अपने टीम टीम में शामिल किया है।
1. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल किया है। बीते संस्करण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था।
जिसके चलते आरसीबी ने टीम ने उन्हे मेगा नीलामी के लिए रिलीज कर दिया था। उन्होंने पिछले सीजन 10 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 52 रन बनाएं थे, वहीं गेंदबाजी में 6 पारियों में 6 विकेट लिए थे। इनके प्रदर्शन को देखते हुए यह संभावना व्यक्त की जा रही थी की यह अन्सोल्ड रह सकते है।
2.जितेश शर्मा
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने 11 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था। बीते संस्करण इनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था, इन्होंने 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 187 रन बनाएं थे। इस प्रदर्शन को देखते हुए इनको लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही थी की मेगा नीलामी में यह अनसोल्ड रह सकते है।
3.प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया (Team India) के स्टार युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी के दौरान गुजरात टाइटन्स की टीम ने 9.5 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल करने में सफल रही। पिछले दो संस्करण से लगातार चोट के चलते नहीं खेल सके।
अक्सर यह अपनी फिटनेस की वजह से मैदान से बाहर रहते है। इस वजह से यह संभावना व्यक्त की जा रही थी की मेगा नीलामी के दौरान इन्हे कोई भी फ्रेंचाईजी अपने टीम में शामिल नहीं करना चाहेगी। हालांकि गुजरात ने इन्हे अपने टीम का हिस्सा बनाया है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. संजू सैमसन का फिर गरजा बल्ला, मात्र 40 गेंदों पर जड़ा टी20 में शतक, लगाए 11 चौके 8 छक्के