These 3 Players Who Flopped In Ipl 2025 May Be Out Of The 2026 World Cup

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भारत के कई खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जो इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में है. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी ने भी सुर्खियां बटोरी है जिनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद तो की गई थी लेकिन उन्होंने उससे भी ज्यादा खराब खेल दिखाया है.

इस वक्त टीम इंडिया के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका आईपीएल 2025 में फ्लॉप शो देखने के बाद अब करियर पर खतरा मंडराने लगा है. इतना ही नहीं अगले साल जो वर्ल्ड कप खेला जाना है, उसमें भी इन खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय है.

IPL 2025: अभिषेक शर्मा

Ipl 2025

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के भरोसेमंद ओपनर माने जाने वाले अभिषेक शर्मा का बल्ला अभी तक पूरी तरह से खामोश रहा है. इस सीजन के पहले मुकाबले को छोड़कर अभी तक वह कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाए हैं और हर मैच में बहुत ही तेजी से उनका विकेट गिर रहा है.

यही वजह है कि टी-20 क्रिकेट में अब इस खिलाड़ी का करियर खत्म होता नजर आ रहा है. बड़ी ही तेजी से इस खिलाड़ी ने अपना नाम बनाया था और उतनी ही तेजी से अब यह अपना नाम डूबा रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव

टी-20 फॉर्मेट के धुरंधर माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी इस सीजन अपने खराब प्रदर्शन से हर किसी को चौंका दिया है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला हर मैच में शांत रहा. उनके आउट ऑफ फॉर्म के कारण टीम की आज बेहद ही खराब हालत है.

यही वजह है कि लगातार टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार 2026 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं, जिनके प्रदर्शन को देखते हुए गौतम गंभीर उन्हें बिल्कुल भी मौका नहीं देना चाहेंगे.

यशस्वी जयसवाल

Ipl 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के इस भरोसेमंद युवा ओपनर खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के बल्ले में आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वह धार नजर नहीं आ रही है जो हर सीजन वह राजस्थान रॉयल्स के लिए दिखाते थे. इस सीजन अभी तक एक भी मैच में वह अपनी टीम के लिए एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.

ऐसे में 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से यशस्वी जयसवाल का पत्ता भी कट सकता है, जिन्होंने काफी कम समय में टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल कर अपना नाम बनाया है. अब गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते है.

Read Also: IPL में छा गए ये 2 खिलाड़ी, गंभीर की नजर में खास – जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट