Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। भारतीय टीम ने श्रृंखला का पहला मुकाबला अपने नाम किया था, लेकिन अगले 3 मैचों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा और ये श्रृंखला गंवानी पड़ी। ऐसे में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले बड़ी अपडेट सामने आ रही है। कई दिग्गज खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। तो आइये जानते है कौन है वो खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी से हो जाएंगे बाहर
Champions Trophy 2025: एक्शन में बीसीसीआई
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा है। ऐसे में इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी 8 देशों ने अपनी स्क्वाड तैयार करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बीसीसीआई ने भी भारतीय खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट करना शुरू कर दिया है। लेकिन खबरें आ रही है कि इस मेगा इवेंट से पहले कई सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर गाज गिर सकती है और उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! ईशान – भुवनेश्वर की हुई वापसी
Champions Trophy से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी
हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही लचर रहा। रन मशीन के नाम से दुनिया में मशहूर विराट कोहली 200 रन भी नहीं बना पाए, जबकि उन्होंने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था। शुभमन गिल का हाल तो और बेहाल रहा और उन्होंने सिर्फ 93 रन बनाए। जबकि कप्तान रोहित शर्मा के नाम सिर्फ 31 रन दर्ज हुए और वह सीरीज के सबसे खराब बल्लेबाज बनकर सामने आए। इन तीनों ही खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन देख ऐसा माना जा रहा है कि ये तीनों ही खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर हो सकते है।
Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्ण
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का हुआ फ़ैसला, इन 2 खिलाड़ियों को मिली जीत की जिम्मेदारी