IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस वक्त कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचा रखा है, जो आने वाले समय में टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है.
जिसमें माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में कहर मचाने वाले तीन खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में गौतम गंभीर द्वारा डेब्यू का मौका दिया जा सकता है जो भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित होंगे.
IPL 2025: अश्विनी कुमार
23 वर्षीय अश्विनी कुमार ने आईपीएल में इस सीजन वो कर दिखाया है जो आज तक कोई भी भारतीय नहीं कर पाया. इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के लिए अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर सनसनी फैला दी. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने तीन ओवर में 24 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए.
आईपीएल डेब्यु मैच में चार विकेट हाँल लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं जिसके बाद उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में इनका डेब्यू हो सकता है.
वैभव अरोड़ा
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यह खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं जिन्होंने पिछले सीजन भी कमाल का खेल दिखाया था लेकिन इस सीजन पहले ही मैच से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. पिछले सीजन 10 मैच में 11 विकेट लेने वाले वैभव अरोड़ा ने अभी तक चार मैचो में छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है, जिनकी इन स्विंग गेंदबाजी की जमकर तारीफ हो रही है और पावर प्ले में यह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए जमकर विकेट निकाल रहा है जो बांग्लादेश के खिलाफ मौका पा सकते हैं.
प्रियांश आर्य
4 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने भरोसा जताते हुए शामिल किया और अपने डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी ने 47 रन बना डाले. हालांकि कुछ मैचो में इनका बल्ला शांत जरूर था लेकिन चेन्नई के खिलाफ 39 गेंद में ताबड़तोड़ 103 रन बनाकर अपने आप को इन्होंने बखूबी साबित किया, जिनकी बैटिंग स्टाइल देखकर ऐसा लग रहा है कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया में डेब्यू के लिए तैयार है.
Read Also: टीम इंडिया की ओपनिंग स्लॉट के लिए IPL से मिले 5 दावेदार, गंभीर-रोहित के लिए चयन होगा मुश्किल