Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब रोमांचक मोड पर पहुंच चुकी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4 विकेट से रौंद कर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंतरिम कैप्टन स्टीव स्मिथ ने अचानक वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
स्मिथ के संन्यास (Retirement) लेने के बाद से खबरें उठ रही है कि 3 और खिलाड़ी इस मेगा इवेंट के खत्म होने के साथ ही संन्यास का ऐलान कर सकते है। तो आइए जानते है कौन है वो तीन खिलाड़ी जो जल्द ले सकते है संन्यास….
जल्द संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 खिलाड़ी
1. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

टीम इंडिया के हाथों चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के सीनियर क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसा में माना जा रहा है कि स्मिथ के बाद कंगारू टीम का एक और खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल है।
मैक्सवेल लंबे समय से फ्लॉप साबित हो रहे है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। साथ ही उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे है कि वह जल्द संन्यास (Retirement) का एलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में मिली हार के बाद बुरी तरह टूटे स्टीव स्मिथ, बोले ‘हम जिस तरह यहां आए….’
2. डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)

इस लिस्ट में दूसरा नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर का है। आपको बता दें, बीते साल डेविड मिलर के कारण ही भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप को नहीं जीत पाई थी। लेकिन अब बढ़ती उम्र के साथ मिलर में वह फुर्ती नहीं बची है। साथ ही मिलर लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है। वो पिछले कुछ मैचों के दौरान फ्लॉप साबित हुए है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह भी चैंपियन टॉफी (Champions Trophy) के बाद सन्यास (Retirement) ले सकते हैं।
3.मोहम्मद शमी (भारत)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तहलका मचाने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी जल्द संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सकते हैं। शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सबसे अधिक 24 विकेट हासिल किए थे। वहीं, एक बार फिर शमी भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में खतरनाक गेंदबाजी से भारत को चमचाती ट्रॉफी जीता सकते हैं।
शमी भारत के लिए इन दिनों जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे है। लेकिन इस दौरान वे मैदान में संघर्ष करते नजर आ रहे है। जिसके कारण उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल उठ रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस टूर्नामेंट आखिरी बार नीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल, कंगारुओं को 4 विकेट से पटखनी देकर फाइनल में पंहुचा भारत