These 3 Players Will Announce Their Retirement After The England Test Series
These 3 players will announce their retirement after the England Test Series

England Test Series: भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब से टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया है तब से क्रिकेट जगत में एक अलग ही चर्चा शुरू हो गई है। अब माना जा रहा है कि रोहित और विराट के संन्यास के बाद उन भारतीय खिलाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गई है, जो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है।

लेकिन अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए स्क्वाड अनाउंस होने के बाद अब उनका संन्यास साफ तौर पर तय माना जा रहा है। जिसमें एक-दो नहीं बल्कि तीन भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketer) शामिल हैं।

चेतेश्वर पुजारा

Indian Cricketer

टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक के बाद एक कमाल करने वाले चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं। लेकिन अब रोहित के संन्यास के बाद इस खिलाड़ी के संन्यास को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

पुजारा ने 2023 में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट खेलने के बावजूद उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं। अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में भी पुजारा को जगह नहीं मिली है।

अजिंक्य रहाणे

Indian Cricketer

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी मैच 2023 में खेला था। तब से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। जहां चयनकर्ता अब टीम में नए खिलाड़ियों को ही मौका दे रहे हैं।

जिसके चलते अजिंक्य रहाणे के पास अब रिटायरमेंट के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इस बार अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series)  में भी उन्हें मौका नहीं मिला है और इसी नजरअंदाज करने वाले रवैये से ये देखा जा रहा है कि अजिंक्या जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते है।

मोहम्मद शमी

Indian Cricketer

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कई बड़े टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाई है। लेकिन अपनी चोट के चलते उन्हें कई बार टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा है। मोहम्मद शमी ने वापसी जरूर की है लेकिन वह पहले की तरह शानदार फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं।

जिसके चलते मैनेजमेंट उन्हें शामिल करके कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। शमी ने टेस्ट आखिरी बार 2023 में खेला जा था। इसके बाद से ही उन्हें मौका नहीं मिला है। और इस बार भी अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए उन्हें नहीं चुना गया है।

यह भी पढ़ें : सगाई टूटने के बाद टूटा युवक, लड़की के घर में घुसकर……फिर खुद पड़ोसियों की बताई अपनी हरकत