These-3-Players-Will-Have-The-Last-Chance-To-Prove-Themselves-In-The-Ind-Vs-Ire-Series

IND vs IRE: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलने आयरलैंड के दौरे पर जाना है। चयनकर्ताओं ने इस श्रृंखला के लिए दूसरे दर्जे की टीम चुनी है। यानी विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी इस दौरे में नजर नहीं आएंगे। यहां आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास अपने तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका होगा। साथ ही चयनकर्ता उन खिलाड़ियों पर भी नजर बनाकर रखेंगे, जो लगातार मिल रहे मौकों का फायदा नहीं उठा रहे हैं।

आज हमारी इस खास रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बतांएगे, जिनके लिए आयरलैंड दौरा आखिरी मौका हो सकता है। अगर वे यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए, तो टीम इंडिया से उनकी छुट्टी कर दी जाएगी। आइये जानते है कि कौन हैं वे खिलाड़ी –

1. संजू सैमसन

Sanju Samson
Sanju Samson

कुछ समय पहले तक संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी बताया जाता था। फैंस और कई क्रिकेट पंडितों का कहना था कि संजू सैमसन के अंदर काफी प्रतिभा है, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं।

हालांकि, अब जब उन्हें लगातर मौके दिए जा रहे हैं, तो वे इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 वनडे मैच खेले, जिसमें से एक मुकाबले में उनके बल्ले से 51 रन की अर्धशतकीय पारी निकली, जबकि एक में वे महज 9 रन बनाए पाए। बात करें टी20 सीरीज की तो वहां तो संजू बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने पांच मुकाबलों की तीन पारियों में सिर्फ 32 रन बनाए। ऐसे में अगर वे आयरलैंड के खिलाफ रन नहीं बनाते हैं, तो यह उनकी आखिरी सीरीज साबित हो सकती है।

यह भी पढे: दूसरी गेंद पर छक्का, फिर दूसरी ही बॉल पर विकेट, तिलक वर्मा ने 5वें मैच में किया कमाल, वायरल हुआ VIDEO 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...