2. मुकेश कुमार

मुकेश कुमार वेस्टइंडीज दौरे पर निराश करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें तीन ओडीआई समेत पांचों टी20 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला, मगर उन्होंने इसका फायदा नहीं उठाया। वनडे सीरीज में मुकेश ने सिर्फ 4 विकेट झटके, जबकि टी20 सीरीज में उन्हें सिर्फ तीन सफलताएं मिली। ऐसे में आगामी आयरलैंड दौरे में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में भी स्पष्ट नजर नहीं आ रही, लेकिन अगर उन्हें मौका मिलता है, तो उन्हें इससे भुनाना होगा। क्योंकि इसके बाद चयनकर्ता 30 साल के मुकेश को मौके देने से बेहतर युवाओं को तवज्जों देंगे।