These-3-Players-Will-Play-The-Last-वर्ल्ड-कप-2023-For-Team-India

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन शेष हैं। यह मेगा इवेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस दौरान कई युवा खिलाड़ी अपने पूरे देश के अरमानों को पूरा करने का वजन लेकर पहली इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे और कुछ के लिए यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है।

आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्हे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर चाह कर भी अगला वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं दे सकेंगे, जो 2027 में खेला जाना है। आइये जानते हैं कि कौन हैं वे तीन खिलाड़ी –

1. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले लम्बे समय से स्क्वाड का अहम हिस्सा रहें हैं। उन्होंने जनवरी 2013 में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला और तब से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। पुरानी सफेद गेंद को रिवर्स/कंट्रास्ट स्विंग करने की अपनी क्षमता उन्हें टीम इंडिया का बेहद महत्वपूर्ण एसेट बनता है। उन्हें एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में शामिल किया गया है।

शमी को एशिया कप 2023 में खेलने का कम मौका, लेकिन वर्ल्ड कप बेहद लम्बा अभियान है। ऐसे में शमी टीम इंडिया के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं। हालांकि, यह शमी का आखिरी वर्ल्ड कप भी साबित हो सकता है। इसके पीछे का मुख्य कारण उनकी फिटनेस हो सकती है। वे फ़िलहाल 33 वर्ष के हैं और वर्ल्ड कप 2027 तक वे 37 साल के
हो जाएंगे।

शमी को वर्तमान समय में ही काफी ब्रेक की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में चार साल के बाद वो क्रिकेट जगत में एक्टिव होंगे भी या नहीं ये कहना भी मुश्किल है। इसके अलावा उनके ऊपर घरेलू हिस्सा का केस भी चल रहा है। ऐसे में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है और क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ सकता है।

प्रदर्शन की बात करें, तो शमी ने अपने 10 साल के करियर में 92 एकदिवसीय मुकाबलों में 5.58 की इकॉनमी रेट से 165 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही 23 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 24 विकेट और 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट दर्ज हैं।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...