These-3-Reasons-Became-The-Reason-For-Team-Indias-Defeat-In-The-World-Cup-Final

Team India: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराकर 6वीं बार विश्व विजेता बनी। फाइनल मैच में हार के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) का तीसरी बार का विश्व विजेता बनने का सपना-सपना ही रह गया। आगे हम आपको भारतीय टीम के वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हारने के 3 सबसे प्रमुख कारणों के बारे में बताने वाले है।

Team India की वर्ल्ड कप 2023 हारने की 3 प्रमुख कारण

वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में टीम इंडिया की हार की 3 बड़ी वजह, टूटा 140 करोड़ भारतवासियों का दिल
Team India

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। भारतीय फैंस को उम्मीद थी की रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम करेगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। टीम इंडिया (Team India) का विश्व कप 2023 हारने का सबसे प्रमुख कारण टॉस माना जा रहा है,टीम इंडिया इस मैच में टॉस हार गई। जिसके बाद टीम को पहले बल्लेबाजी करना पड़ा,क्योंकि ऐसा माना जा रहा था की ओस के कारण लक्ष्य हासिल करना आसान हो सकता है। वहीं इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत खराब रही,कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को सही ढंग से भूना नही सका और पूरी की पूरी टीम 50 ओवर में केवल 240 रन ही बना सकी। हार का तीसरा कारण जो सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। वह है खराब गेंदबाजी टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत तो अच्छी दिलाई लेकिन महंगे भी साबित हुए। भारतीय तेज गेंदबाजों ने 47 रन के अंदर 3 विकेट हासिल कर लिए लेकिन उसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाज विकेट हासिल करने में पूरी तरह से नाकामयाब हो गए। 

यह भी पढ़े,,रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ते ही इन 2 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद! हर मैच में बने टीम इंडिया पर बोझ

टूटा भारतीयों का दिल

वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में टीम इंडिया की हार की 3 बड़ी वजह, टूटा 140 करोड़ भारतवासियों का दिल
Indian Fans

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में हार के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के साथ – साथ भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया। 2014 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना भारत के लिए सपना ही रह गया। एक बार फिर भारतीय टीम के हाथ से फाइनल में पहुंचने के बाद ट्रॉफी हाथ से निकल गई। अंतिम बार भारतीय टीम ने 2013 में एमएस धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। विश्व कप 2023 के अतिरिक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भी भारत ने इसी साल गवाएं था।

यह भी पढ़े,,टीम इंडिया के लिए जल्द ही डेब्यू करेगा ये खूंखार युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी, विराट को मानता है अपना गुरु