These 3 Teams Can Break India'S Dream Of Winning The World Cup 2023
These 3 teams can break India's dream of winning the World Cup 2023

World Cup 2023: टीम इंडिया को विश्व की सबसे घातक क्रिकेट टीमों में से एक माना जाता है। मगर पिछले लगभग 10 वर्षों में नीली जर्सी वाली टीम एक भी आईसीसी ख़िताब जीतने में सफल नहीं हुई है। उन्होंने अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीती थी। इसके बाद से कई आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत फाइनल या सेमीफाइनल तक पंहुचा, लेकिन कभी ख़िताब जीतने में सफल नहीं हो सका।

हालांकि, अब आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) इसी साल अक्टूबर – नवंबर में भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है। बतौर मेजबान टीम इंडिया को ख़िताब जीतने के प्रबल दावेदार माना जा रहा है। फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया 2011 की तरह घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा करेगी। मगर उनके लिए ख़िताब जीतने के राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। आज हमारे इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही तीन टीमों के बारे में बताएंगे, जो भारत की वर्ल्ड कप जीतने की राह मुश्किल कर सकती है।

1. इंग्लैंड

England Cricket
England Cricket

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड इस साल टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा होने वाली है। इंग्लिश टीम के बैटिंग में टॉप ऑर्डर से लेकर नीचे तक एक से बढ़ कर एक धाकड़ खिलाड़ी भरे हुए हैं, जो कभी भी अपने गियर चेंज कर आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड को काफी मजबूती देते हैं। वहीं, गेंदबाजों में भी उनके पास चैंपियन खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे ने टीम इंडिया को अंग्रेजों से सावधान रहने की जरूरत है।

इंग्लैंड और भारत के बीच अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 8 बार आमना सामना हुआ है। इनमें से 4 बार इंग्लैंड को जीत मिली है, जबकि तीन में भारत को सफलता मिली। वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ हुआ है।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...