2. पाकिस्तान
पाकिस्तान और भारत की परिस्थितियों में ज्यादा फर्क नहीं है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम को भारतीय हालात बहुत रास आएंगे। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के मैच में खिलाड़ियों की क्षमता और प्रतिभा से ज्यादा भावनाओं की लड़ाई होती है। जो भी टीम इस दबाव को बेहतर ढंग से संभालती है, उसी के जीतने के आसार अधिक रहेंगे। इसके अलावा हरी जर्सी वाली टीम के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज, घातक स्पिनर्स और विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो भारत के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से सभी मैच भारत ने जीते हैं। ऐसे में इस बार पाकिस्तानी टीम अपना जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और यह टीम और अधिक घातक साबित हो सकती है।