Posted inक्रिकेट

IPL 2024 जीत सकती ये 3 टीमें, RCB को फिर से गंवानी पड़ेगी ट्रॉफी, कोहली की ये गलती ही बनेगी हार की वजह

These-3-Teams-Can-Win-Ipl-2024-Rcb-Will-Have-To-Lose-The-Trophy-Again-This-Mistake-Of-Kohli-Will-Be-The-Reason-For-The-Defeat

2. मुंबई इंडियंस

Mumbai Indians

इस लिस्ट में अगला नाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आता है। मुंबई की टीम ने भी पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. टीम ने सभी पांचों ट्रॉफी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में जीती हैं. इस साल टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस साल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. ऐसे में कप्तान के दम पर टीम चैंपियन बनना चाहेगी. मुंबई की टीम पर नजर डालें तो वह काफी मजबूत नजर आती है.