वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में अब सिर्फ चंद घंटों का समय शेष है। गुरुवार को टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और वर्ल्ड कप 2019 की रनरअप न्यूजीलैंड की टीम होगी। वहीं, मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा।
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भी पिछले संस्करण की तरह राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा। यानि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें आपस में एक – एक मैच खेलेंगी। अंत में अंक तालिका में सबसे ऊपर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
World Cup 2023 के सेमीफाइनल में पहुचेंगी ये चार टीमें –

भारत : टीम इंडिया हमेशा से अपने मजबूत बल्लेबाजी क्रम के लिए जानी जाती रही है। इस बार भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम की स्टैंथ उनकी बैटिंग यूनिट ही है। मैन इन ब्लू के पास रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी है, जिन्होंने अब तक 12 पारियों में 4 बार शतकीय साझेदारी की है। वहीं, इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है। उनके बाद केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।
इतना ही नहीं टीम में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे हरफनमौला खिलाड़ी भी है, जो बल्ले के साथ साथ गेंद से भी विपक्षियों को धवस्त करने की क्षमता रखते है। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी के साथ भारत का सेमीफाइनल को छोड़िए, फाइनल तक का टिकट पक्का नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम

ऑस्ट्रेलिया : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) ख़िताब 5 बार जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम अब रिकॉर्ड छठी बार ख़िताब अपने नाम करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। कंगारू टीम की सबसे बड़ी ताकत उनके हरफनमौला खिलाड़ी हैं। मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट, एश्टन एगर, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी अकेले के दम पर किसी भी टीम को अपनी बैटिंग या बॉलिंग से पटखनी दे सकते हैं। ऐसे में पीली जर्सी वाली टीम का सेमीफाइनल तक पहुंचना लगभग पक्का नजर आ रहा है।

इंग्लैंड : डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड भी एक बेहद मजबूत स्क्वाड के साथ मैदान पर उतरने जा रही है। उनके पास एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। इनमें से अगर किसी एक का भी दिन हो, तो वो विपक्षियों को अकेले ही हराने की क्षमता रखता है। यहां हम बात कर रहे हैं जॉनी बेयरेस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की। ऐसी स्क्वाड के साथ इंग्लिश टीम का भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचना तय नजर आ रहा है।

पाकिस्तान : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भले ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरूआती दोनों वार्मअप मैच में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन वे अब भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं। इसके पीछे की वजह है कि पाकिस्तान भले ही एक टीम कि तरह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, लेकिन उनके इंडिविजुअल खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया है। कप्तान बाबर आज़म, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान जैसी मैच विनर खिलाड़ी पाकिस्तान की सफलता में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’