These-3-Teams-Will-Reach-The-Semi-Finals-Along-With-India-In-The-Odi-World-Cup-2023

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 5 अक्टूबर से क्रिकेट का यह मेगा इवेंट भारतीय सरजमीं पर आयोजित होगा, जहां विश्व की 10 सबसे बेहतरीन टीम आपस में ख़िताब जितनी की प्रतिस्पर्धा करेगी।

वर्ल्ड कप 2019 की तरह इस बार भी वनडे वर्ल्ड कप राउंड रोबिन प्रारूप में खेला जाएगा। यानी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें आपस में कम से कम एक मैच खेलेंगी। इसके बाद अंकतालिका में टॉप पर रहने वाली 4 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। भले ही वर्ल्ड कप (World Cup 2023) 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम लगभग पहले से तय हैं। टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज इरफ़ान पठान ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए इन चार टीमों के नाम बताए हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं वे चार टीमें और क्यों ये वर्ल्ड कप जीत सकती हैं?

1. भारत

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

टीम इंडिया की सबसे बड़ी मजबूती हमेशा से उसके बल्लेबाज रहे हैं। इस बार भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चयनित स्क्वाड की स्ट्रैंथ बल्लेबाजी ही नजर आ रही है। नीली जर्सी वाली टीम में कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाजी शुभमन गिल की सलामी जोड़ी है, जो पिछली 12 पारियों में 4 बार शतकीय साझेदारी करते हुए 1042 रन जोड़ चुकी है।

इनके अलावा विराट कोहली, जिनके बारे में अधिक बताने की जरुरत नहीं है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे धाकड़ खिलाड़ी भारत के बल्लेबाजी क्रम को बेहद मजबूत बनाते हैं। इतना काफी नहीं है, तो हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों के साथ यह टीम दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए बुरा सपना साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उतारा हेलमेट, हवा में बल्ला लहराकर चूमा बल्ला, फिर फैंस के सजदे में झुकाया सिर, शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने इस अंदाज में मनाया जश्न 

2. ऑस्ट्रेलिया

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

5 बार आईसीसी वर्ल्ड कप का ख़िताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम छठी बार ख़िताब फतेह करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले कुछ मुकाबले कंगारू टीम के लिए अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

इसकी वजह हैं टीम में मौजूद हरफनमौला खिलाड़ी । येलो ब्रिगेड के पास हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एश्टन एगर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम को अपनी बैटिंग के साथ – साथ गेंदबाजी के साथ भी तहस नहस करने की क्षमता रखते हैं। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया को हलके में लेना किसी भी विरोधी टीम को भारी पड़ सकता है।

3. इंग्लैंड

England Cricket Team
England Cricket Team

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड इस बार भी ख़िताब जीतने की हॉट फेवरेट नजर आ रही है। इंग्लैंड की टीम में बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की सूची में काफी बड़े बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। ये खिलाड़ी अपने मैच विनिंग प्रदर्शन से भूतकाल में कई बड़े कारनामे करके दिखा चुके हैं।

इंग्लिश टीम के सबसे मजबूत स्तंभ उनके कप्तान जोस बटलर हैं। उनके अलावा जॉनी बेयरेस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, सैम कुरेन और मार्क वुड जैसे खिलाड़ी अकेले के दम पर हारी हुई बाजी को जीतना जानते हैं। इनमें से अगर किसी भी खिलाड़ी का भी दिन हुआ, तो इंग्लैंड को जीतने से रोकना विरोधी टीमों के लिए काफी मुश्किल होगा।

4. न्यूजीलैंड

New Zealand Cricket Team
New Zealand Cricket Team

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। वे अन्य टीमों खासतौर पर पुराने रिकार्ड्स को देखते हुए भारत के लिए काफी बड़ा खतरा बन सकती है। कीवी टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी को देखते हुए उनका सेमीफाइनल तक पहुंचना तय है।

खासतौर पर गेंदबाजी न्यूजीलैंड का सबसे ज्यादा हथियार है। उनके पेस आक्रमण में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और काइल जैमीसन जैसे बड़े ही घातक तेज गेंदबाज हैं, जो किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को आसानी से धराशायी कर सकते हैं। सिर्फ तेज गेंदबाजी ही नहीं उनके पास स्पिन बॉलिंग में मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और युवा रचिन रवीन्द्र हैं। कुल मिलाकर ब्लैक कैप्स का बॉलिंग अटैक इतना ज्यादा मजबूत है कि कहा जा सकता है कि इस बार ख़िताब भी अपने नाम कर सकती है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही संजू सैमसन ने तिरंगे से की गद्दारी, भारत को छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट