IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इस साल फ्रेंचाइजी ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है जिनके आने से न केवल टीम में मजबूती मिली है बल्कि इन खिलाड़ियों ने अपने दम पर कई दफा मैच का रूख भी बदल दिया है. यही वजह है कि आप टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को अपनी नजर में बैठाए हुए हैं जिन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया में डेब्यू मिल सकता है.
आज हम ऐसे ही तीन खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में तहलका मचा रखा है और अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों पर भी भारी पड़ चुके हैं जो टीम इंडिया में बहुत जल्द नजर आ सकते हैं.
IPL 2025: शशांक सिंह
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह का नाम पिछले साल से ही काफी ज्यादा चर्चा में है. पिछले साल की तरह इस सीजन भी वो दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अभी तक तीन पारी में 106 रन बनाए हैं. इनकी विस्फोटक पारी को देखते हुए बहुत जल्द ही गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की जर्सी में खेलने का मौका दे सकते हैं जो आने वाले समय में भारत के लिए एक मैच विनर बनकर उभर सकते हैं.
प्रियांश आर्य
प्रियांश आर्य भी इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं, जो अपनी टीम के लिए ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ मुकाबले में अपने दम पर इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स को जीत दिलाई. इसके बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया. 42 गेंद का सामना करते हुए इस खिलाड़ी ने 103 रन की शतकीय पारी खेली.
इसके अलावा भी इस खिलाड़ी के बल्ले से कई ऐसी पारियां निकली है जो आने वाले समय में अगर टीम इंडिया में शामिल होते हैं तो यह भारत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा जो टीम इंडिया को ओपनिंग करते हुए एक शानदार शुरुआत दिलाने की क्षमता रखते हैं और गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को जरूर आजमा सकते हैं.
नमन धीर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नमन धीर ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है जो अपनी गतिशील बल्लेबाजी और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता से टीम के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. इस सीजन इस खिलाड़ी को 5.25 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ टीम ने अपने साथ जोड़ा है जिनकी क्षमता को देखते हुए माना जा रहा है कि गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में आजमा सकते हैं जो आने वाले समय में भारत के लिए कोहिनूर का हीरा साबित हो सकते हैं.