These-3-Young-Players-Will-Make-A-Place-In-Team-India-With-Their-Performance-In-Ipl-2024

3. नीतीश राणा

Nitish Rana

इस लिस्ट में आखिरी नाम नीतीश राणा (Nitish Rana) का है। नितीश ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी. साल 2016 में आईपीएल डेब्यू करने वाले नितीश को अभी तक टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है. आईपीएल में उनके साथ खेलने वाले रिंकू सिंह डेब्यू कर चुके हैं लेकिन अब तक नीतीश को मौका नहीं मिला है. लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनके पास अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) में मौका पाने का बहुत अच्छा मौका होगा. उन्होंने पिछले सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. 16 छक्के, 5 चौके, कोहली के पाले शेर ने मचाया कोहराम, पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 21 गेंदों पर ठोक डाले 116 रन

रोहित शर्मा ने फैंस को दिया झटका, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का फैसला

"