These-4-Indian-Muslim-Players-Marriage-Hindu-Girls-Broke-The-Walls-Of-Religion-For-Love
these-4-indian-muslim-players-marriage-hindu-girls-broke-the-walls-of-religion-for-love

Marriage: भारत में क्रिकेट को किसी धर्म से कम नहीं माना जाता। भारतीय लोग क्रिकेट के दीवाने हैं, जहाँ धर्म और क्रिकेट को एक जैसा स्थान प्राप्त है. भारत में धर्म माने जाने वाले इस क्रिकेट में कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने धर्म से ऊपर उठकर अपने प्यार के बंधन में बंध गए.

भारतीय क्रिकेट टीम में 4 मुस्लिम क्रिकेटर ऐसे रहे हैं जिन्होंने हिंदू लड़की से प्यार किया और उससे शादी (Marriage) की. इस बीच, आइए जानें कि वे चार भारतीय मुस्लिम खिलाड़ी कौन हैं जिन्होंने हिंदू लड़कियों से शादी की?

1. मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी

Sangeeta Bijlani Marriage With Cricketer Mohammad Azharuddin
Sangeeta Bijlani Marriage With Cricketer Mohammad Azharuddin

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बात करें तो उन्होंने पहली शादी (Marriage) नौरीन नाम की लड़की से की थी लेकिन 1996 में उनसे तलाक हो गया था. इसके बाद अज़हरुद्दीन ने बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी से दूसरी शादी की. अज़हरुद्दीन ने संगीता बिजलानी से उनके धर्म का ध्यान रखे बिना शादी की। संगीता के साथ भी अज़हर का रिश्ता ज़्यादा समय तक नहीं चला।

Also Read…एशिया कप 2025 से पहले शिखर धवन ने फिर बोला पाकिस्तान पर हमला, बोले – ‘दुश्मन देश के साथ नहीं खेलूंगा…’

2. मोहम्मद कैफ और पूजा यादव

मोहम्मद कैफ़ ने 2002 में इंग्लैंड में भारत को नेटवेस्ट ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उस नेटवेस्ट ट्रॉफी ने भारतीय क्रिकेट की सूरत भी बदल दी. मोहम्मद कैफ़ का करियर ज़्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन उन्हें एक हिंदू लड़की से प्यार हो गया. मोहम्मद कैफ ने वर्ष 2011 में पूजा यादव नाम की लड़की से शादी (Marriage) की.

3. मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर

Sharmila Tagore Married Mansoor Ali Khan
Sharmila Tagore Married Mansoor Ali Khan

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पूर्व दिग्गज कप्तान मंसूर अली खान पटौदी और बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की जोड़ी बेहद खास रही है। मंसूर अली ने धर्म की दीवार तोड़कर हिंदू-बंगाली लड़की शर्मिला टैगोर से शादी (Marriage) की और यह जोड़ी सुपरहिट साबित हुई.

4. जहीर खान और सागरिका घाटगे

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने धर्म से परे जाकर एक हिंदू लड़की से शादी (Marriage) की. जहीर खान ने 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की. सागरिका घाटगे बॉलीवुड फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में काम कर चुकी हैं. सागरिका से पहले ज़हीर खान बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा शरवानी के साथ रिलेशनशिप में थे.

आठ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद, 2011 विश्व कप के दौरान उनकी शादी की खबरें आईं, लेकिन बाद में उनका रिश्ता खत्म हो गया. ईशा शरवानी के बाद ज़हीर खान की ज़िंदगी में सागरिका घाटगे आईं।

Also Read…4 महीने पहले ही रचाई थी लव मैरिज… अब कांस्टेबल की पत्नी ने इंस्टाग्राम LIVE पर कहा अलविदा

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...