Indian Players : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के अब तक चार टेस्ट खेले जा चुके हैं। फिलहाल टीम इंडिया सिडनी में अपना आखिरी और पांचवा टेस्ट मैच खेल रही है। इस सीरीज के खत्म होने के साथ ही माना जा रहा है कि कई भारतीय खिलाड़ी संन्यास का फैसला कर सकते हैं। आइए तो इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं, कौन हैं वह चार खिलाड़ी जिनके लिए ये श्रृंखला आखिरी साबित हो सकती हैं।
1.रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी-20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था। 37 साल के रोहित अब जल्द ही टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं। वह अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) रोहित ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक सिर्फ 31 रन बनाए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस सीरीज के बाद टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
2.विराट कोहली
भारतीय टीम (Indian Players) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास को लेकर भी चर्चा जोरों पर हैं। रोहित की तरह कोहली भी अपने करियर के आखिरी दौर में हैं। विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सबसे पहले अपने टी-20 करियर को अलविदा कहने वाले खिलाड़ी थे। फिलहाल किंग कोहली भी अपने बल्ले से रन नहीं बना पा रहे हैं। इसके चलते खबरें तेज है कि वो टेस्ट टीम से संन्यास ले सकते हैं।
3.रवीन्द्र जडेजा
भारत के स्पिनर और ऑलराउंडर (Indian Players) रवींद्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। हालांकि वो अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कर सकता है। लेकिन मौजूदा टेस्ट मैच में 36 वर्षीय जडेजा की मैदान पर मौजूदगी काफी हद तक किसी का ध्यान नहीं गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए उन्हें नहीं चुना जाना यह दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में प्रबंधन को उन पर पर्याप्त भरोसा नहीं था।
वहीं जडेजा ने गाबा में दबाव में शानदार अर्धशतक बनाया और अपने साधारण गेंदबाजी प्रदर्शन की भरपाई की। हालांकि इसके बाद भी उम्र को देखते हुए लग रहा है कि जडेजा भी ज्यादा समय अब टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।
4.रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में भारत के शीर्ष गेंदबाजों (Indian Players) में से एक रहे हैं। लेकिन 38 वर्षीय अश्विन इस समय 537 विकेट लेने के बावजूद, कभी भी अपनी टीम के लिए अपरिहार्य नहीं दिखे। गाबा टेस्ट के बाद उन्होंने टीम से संन्यास कि घोषणा कि थी।
यह भी पढ़ें : झटके लगने से एंबुलेंस में जिंदा हुआ मरा हुआ बुजुर्ग, अंतिम संस्कार की हो चुकी थी पूरी तैयारी