Team India : भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट इस वक्त टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों को जिस तरह से साइड कर रही है, उससे यह साफ तौर पर स्पष्ट नजर आ रहा है कि यह सीनियर खिलाड़ी मैनेजमेंट के भविष्य के रणनीतियों में शामिल नहीं है, तभी तो एक के बाद एक अहम टेस्ट सीरीज में इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है, जहां अब माना जा रहा है कि रोहित और विराट की तरह ही भारत के ये चार धुरंधर खिलाड़ी किसी भी वक्त अपने संन्यास से हर किसी को चौंका सकते है.
Team India: चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक कारनामा करने वाले चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, जिन्होंने 2023 में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था. उसके बाद से ही टीम से ड्रॉप चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट खेलने के बावजूद भी उन्हें मौके नहीं मिल रहे है जिससे इस खिलाड़ी के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है और बहुत जल्द ही अपने करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
अजिंक्य रहाणे
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) को जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले अजिंक्य रहाणे ने 2023 में आखिरी मुकाबला खेला था, उसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया जहां नए खिलाड़ियों को अब चयनकर्ता केवल टीम में मौके दे रही है जिस कारण रोहित शर्मा की तरह अजिंक्य रहाणे के पास अब संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है.
इशांत शर्मा
भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा एक समय अपनी गेंदबाजी के लिए काफी ज्यादा चर्चा में रहते थे जो लगातार टीम इंडिया (Team India) में मौका पा रहे थे लेकिन पिछले कई सालों से अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं जिस कारण टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल हो रहा है. साथ ही साथ भारत के पास इस वक्त अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद है जिसे मैनेजमेंट लगातार मौका देते नजर आ रही है.
उमेश यादव
उमेश यादव ने भारत के लिए 57 टेस्ट मैचो में 170 विकेट लेने का काम किया है, जो 2023 के बाद से ही बाहर चल रहे हैं. भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अपना कमाल दिखाने वाले उमेश यादव की अब टीम में वापसी होती संभव नहीं नजर आ रही है जो आने वाले दिनों में अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं, क्योंकि यह खिलाड़ी जितना इंतजार कर रहे हैं, मैनेजमेंट उतनी उनकी परीक्षा ले रही है.
Read Also: खेल जगत में पसरा मातम, डिप्रेशन से जूझ रहे 4 क्रिकेटरों ने किया सुसाइड, फैंस को लगा बड़ा झटका