These 4 Indian Players Will Retire From T20 Without Playing A Farewell Match

Indian Players : ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम का ध्यान इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज पर है। भारतीय टीम को इंग्लैंड टीम के साथ एकदिवसीय मैच के साथ टी-20 मैच भी खेलने है। वहीं इस सीरीज में किन खिलाड़ियों (Indian Players) को मौका मिलेगा ये बड़ा सवाल है। वहीं किन सीनियर खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जाएगा ये भी बड़ा सवाल है। अब जिन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जाएगा उन पर संन्यास लेने की तलवार अटक रही है। तो आइए जानते है वो कौन खिलाड़ी (Indian Players) है जो टी-20 से संन्यास ले सकते है।

केएल राहुल

Indian Players

भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) राहुल का बल्ला काफी समय से खामोश चल रहा है। उन पर चयनकर्ताओं की नजर काफी समय से बनी हुई है। पिछली टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक था। इसके साथ ही इन छोटे फोर्मेट में उनका प्रदर्शन बेह्हद खराब रहा है। इसके साथ ही पता चला है कि अब उनका अंतिम टी-20 मैच हो सकता है। राहुल के प्रदर्शन से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही संन्यास कि घोषणा कर सकते है।

श्रेयस अय्यर

Indian Players

युवा खिलाड़ी (Indian Players) श्रेयस अय्यर काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है। टीम के इस खिलाड़ी को भी जल्द संन्यास लेते देख सकते है। उनका बुरा प्रदर्शन उनके लिए काफी घातक बना हुआ है।

ईशान किशन

Indian Players

युवा खिलाड़ी (Indian Players) ईशान किशन ने भले ही अपने प्रदर्शन से एक समय काफी अच्छा माहौल बनाया था। लेकिन अब उनका प्रदर्शन फीका हो चुका है। काफी समय से वह टीम से बाहर है और आने वाले समय में उनकी एंट्री की उम्मीद नहीं है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द टीम से बाहर हो सकते हैं और हमेशा के लिए टीम को अलविदा कह सकते है।

भुवनेश्वर कुमार

Indian Players

अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के करियर पर भी ग्रहण उतरने का नाम नहीं ले रहा है। इस भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) काफी समय से टीम से बाहर रखा जा रहा है। ऐसे में खबरें आ रही है कि अब वह टीम से परमानेंट बाहर हो सकते है।

यह भी पढ़ें : मां से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं समायरा, 19 साल की उम्र में भी मासी करीना को भी बोल्डनेस में देती हैं टक्कर