These 4 Players Announced Their Retirement After Bgt 2024/25
BGT 2024/25

BGT 2024/25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, जबकि अंतिम मैच 3 जनवरी ने सिडनी में आयोजित होगा। इस श्रृंखला के लिए कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वहीं, कई खिलाड़ी इस सीरीज के साथ ही अपना करियर खत्म कर सकते हैं।

ये खिलाड़ी लेंगे सन्यांस

1.उमेश यादव:

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद इन 4 खिलाड़ियों का संन्यास का ऐलान, रोहित, विराट, जडेजा और आश्विन नहीं ये 4 खिलाड़ी कहेंगे 'टाटा'
Umesh Yadav

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पिछले लम्बे समय से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। दाएं हाथ के गेंदबाज को आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024/25) के लिए भी भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में वे माना जा रहा है कि वे जल्द ही सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कोहली-स्मिथ, मंकीगेट और पंत की Babysitting तक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 बड़े कांड जिन्होंने लूटी महफिल

2.अजिंक्य रहाणे:

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे ने लम्बे समय तक नंबर 5 पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की है। मगर अब ऋषभ पंत इस पोजीशन पर पिछले कुछ सालों से निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में रहाणे की वापसी संभव नजर नहीं आ रही है। साथ ही उनका बल्ले से भी हालिया खेल अच्छा नहीं रहा है। यही वजह है कि वे बीजीटी (BGT 2024/25) के अगले सीजन के साथ ही अपना करियर भी खत्म कर सकते हैं।

3.ईशांत शर्मा :

Ishant Sharma
Ishant Sharma

ईशांत शर्मा को भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे खूंखार गेंदबाजों की सूची में शामिल किया जाता है। उन्होंने कई बार अकेले के दम पर मैच का पासा पलटा है। मगर अब उन्हें पिछले काफी समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। इसलिए वे क्रिकेट सन्यांस लेकर कमेंट्री समेत अन्य अलग मोर्चों पर अपना हाथ आजमाने की कोशिश कर सकते हैं।

4.चेतेश्वर पुजारा:

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा भी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। वे पिछले लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं बना पा रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे (BGT 2024/25) के लिए भी नजरअंदाज किया गया है। वहीं, उनकी 36 वर्ष की उम्र को देखते हुए भी माना जा रहा है कि पुजारा जल्द ही रिटायमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के अग्निवीर को 7 महीने बाद मिलेगा शहीद का दर्जा, जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों को दी थी टक्कर

"