भारतीय क्रिकेट टीम इस समय विश्व क्रिकेट की नंबर वन टीम बनी हुई है। टीम ने आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में भी सबसे पहला स्थान प्राप्त कर रखा है। इस काबिलियत के पीछे टीम इंडिया (Team India) के उन सभी खिलाड़ियों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। जिन्होंने भारत के क्रिकेट में अभूतपूर्व किरदार निभाया है। टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक पिछले 50 साल के इतिहास में एक से बढ़कर एक दिग्गज क्रिकेटर आए और अपनी स्किल्स को विरासत में आने वाले युवा खिलाड़ियों को देकर गए हैं।
शायद यही कारण है कि आज के तमाम युवा भारतीय क्रिकेटर टीम को इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे हैं। भारतीय टीम के आईसीसी फॉर्मेट की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) ने अब तक पांच बार अंदर-19 वर्ल्ड कप और दो बार इंटरनेशनल वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है। लेकिन, आप में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि भारत को 2011 में वर्ल्ड कप जीताने वाले कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। आज हम उन्हीं में से कुछ खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
04.) जहीर खान
टीम इंडिया (Team India) के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान को आज भी विश्व क्रिकेट में तमाम तेज गेंदबाज सलाम ठोकते हैं। जहीर खान (Zaheer Khan) जब गेंदबाजी करने के लिए आते थे, तो विरोधी टीम के बल्लेबाजों की टांगे भी कांपती थी। उन्होंने अपने शानदार क्रिकेट करियर में कई बड़े मुकाम भी हासिल किए हैं। जिनमें से एक 2011 की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना भी था। उन्होंने उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को जीताने के लिए काफी बड़ा रोल भी निभाया। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें भारत की टीम से ड्रॉप कर दिया।
जहीर खान (Zaheer Khan) की क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 92 टेस्ट मैच में कुल 311 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 10 विकेट हॉल और 11 बार 5 विकेट हॉल भी पूरा किया है। वहीं तेज गेंदबाज ने 200 वनडे मैचों में 282 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा जहीर खान को भारतीय टीम के लिए 17 इंटरनेशनल T20 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान भी उन्होंने 17 विकेट लेकर टीम को समर्पित किए। सोशल मीडिया पर आज भी जहीर खान की फैन फॉलोइंग लाखों की तादाद में है और उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।