4 Players Of Team India Spend 36 Hours On The Field Without Going To The Bathroom
Team India

Team India: क्रिकेट के खेल में फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण है, खासतौर पर टेस्ट प्रारूप में खिलाड़ियों को दिन भर फील्डिंग करनी पड़ती है। ऐसे में वे अपनी डाइट की लेकर बहुत ज्यादा सावधान रहते हैं। मगर पानी के मामले में कोई रोक टोक नहीं होती। सभी एथलीट्स को अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी जाती है। हालांकि, कई बार अधिक पानी पीने को कुछ नुकसान भी हो जाते हैं। जिससे टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ता है।

Team India: बाथरूम नहीं जाते ये खिलाड़ी

Team India
Team India

हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की पिछले लगभग 2 सालों में खेली गई पहली टेस्ट श्रृंखला थी। उन्होंने शानदार वापसी करते हुए विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। मगर इसी बीच फैंस ने एक घटना नोटिस की, जिस पर अब हर कोई चर्चा कर रहा है। ऋषभ पंत मैच के दौरान एक भी बार विकेटकीपिंग छोड़कर बाथरूम ब्रेक पर नहीं गए।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद इन 2 दिग्गजों का टीम इंडिया से संन्यास लेना हुआ तय, कभी नहीं खेलेंगे क्रिकेट

बाथरूम ब्रेक नहीं लेते विकेटकीपर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों (Team India) को दिन भर तपती धूप में फील्डिंग करनी होती है। ऐसे में खिलाड़ी खूब पानी पीते हैं। मगर इसके बाद उन्हें समय – समय पर बाथरूम ब्रेक लेना पड़ता है। खासतौर पर गेंदबाज अपना स्पेल फेंकते ही ड्रेसिंग रूम में चलते जाते हैं। मगर विकेटकीपर के साथ ऐसा नहीं होता। वे दिनभर विकेट के पीछे भागादौड़ी करते हैं, लेकिन फिर भी फ्रेश होने के लिए ब्रेक नहीं लेते।

इन खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल

Kl Rahul
Kl Rahul

ऋषभ पंत टीम इंडिया (Team India) के वर्तमान विकेटकीपर हैं। मगर उनके अलावा ध्रुव जुरेल और केएल राहुल भी विकेटकीपिंग के दौरान ब्रेक नहीं लेते। रणजी में सरफराज खान भी विकेटकीपिंग के दौरान बाथरूम ब्रेक पर नहीं जाते हैं। इनके पास महज सेशन के बीच में मिलते वाला समय होता है, जहां ये खाना भी खाते हैं और अपने शरीर को अगले सत्र के लिए तैयार करते हैं।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,6,6 चौकों-छक्कों के साथ रिंकू सिंह ने काटा बवाल, अजीत अगरकर समेत पूरी चयनसमिति को दिया मुंह तोड़ जवाब

"