Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) का नया हेड कोच नियुक्त किया गया। गंभीर के कार्यभार संभालने के बाद से टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। गंभीर का रवैया हमेशा से स्पष्ट और आक्रामक रहा है, वे प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों को मौके देने में विश्वास रखते हैं।
उनके कोच बनने के बाद कुछ नामचीन खिलाड़ियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको उन चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें गौतम गंभीर के राज में लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
Team India से बाहर हुए ये 4 खिलाड़ी

1. मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है। शमी ने भारत को हर बड़े मौके पर बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बने है, तब से शमी को भारतीय टीम में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिल रहे है। शमी भारतीय टीम के साथ आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजर आए थे।
इस टूर्नामेंट में वह भारत के इकलौते तेज गेंदबाज थे। जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को चैंपियं बनाया था। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उन्हें भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की पहली पसंद है ये खिलाड़ी, लेकिन तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन है जीरो
2. सरफराज खान
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है सरफराज खान का। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन अब उन्हें टीम (Team India) में बनाए रखना चुनौती बन गया है।
गंभीर शायद फिटनेस और फील्डिंग को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं, और इसी के चलते सरफराज जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हैं। हालांकि आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद सरफराज ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है।
3. अभिमन्यु ईश्वरन
इस लिस्ट में तीसरा नाम है अभिमन्यु ईश्वरन का, लंबे समय से भारत ए के लिए रन बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को हमेशा टेस्ट टीम (Team India) का दरवाजा खटखटाते हुए देखा गया है, लेकिन गंभीर के कार्यकाल में उन्हें अब तक प्लेइंग XI में खेलने का मौका नहीं दिया गया है। टॉप ऑर्डर में पहले से ही केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
4. अर्शदीप सिंह
लेफ्ट-आर्म पेसर अर्शदीप सिंह टी20 में भारत के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन टेस्ट टीम (Team India) में उन्हें अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए अर्शदीप को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन पहले तीन मैचों में उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया।
जिसके बाद चौथे टेस्ट से पहले वह चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए। गंभीर की प्लेइंग इलेवन में अब नए गेंदबाजों को तरजीह दी जा रही है, जिससे अर्शदीप जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल लग रही है।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी, अब नहीं चाहता क्रिकेट खेलना