Duleep Trophy 2024: टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं। श्रीलंका के बाद खत्म हुई वनडे सीरीज के बाद उनके पास लगभग 40 दिन का ब्रेक है। भारतीय टीम को अगला मुकाबला 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने नजर आएंगे। मगर अब फैंस के लिए दिल तोड़ने वाले खबर आ रही है।
डोमेस्टिक नहीं खेलेंगे रोहित – विराट
मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के बाद फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को लम्बे समय के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। साथ ही युवा खिलाड़ियों को भी उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता। मगर अब सामने आ रही खबर ने सभी का दिल तोड़ दिया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) के आगामी सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे।
यह भी पढ़ें : जल्द ही सन्यांस का ऐलान कर सकता है टीम इंडिया का यह दिग्गज खिलाड़ी, अब नहीं मिलेगा भारतीय जर्सी पहनने का मौका
अन्य खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
भले ही रोहित और विराट दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) नहीं खेलेंगे, लेकिन बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल लगभग अन्य सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।इसके लिए बीसीसीआई ने खास तैयारी भी कर ली है। जोनल आधार पर खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट इस बार इंडिया A, B, C और D के बीच खेला जाएगा। जोनल टीम टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी या नहीं, इसे लेकर तस्वीर अभी साफ़ नहीं है।
19 सितंबर से है बांग्लादेश सीरीज
आपको बता दें कि दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) 5 सितंबर से 22 सितंबर के बीच खेली जाएगी। ऐसे में सीनियर खिलाड़ी केवल 1 या 2 मैचों में हिस्सा ले सकते हैं, क्योंकि 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू हो जाएगा। दिलीप ट्रॉफी का पहला मैच 5 सितंबर और दूसरे चरण का मैच 12 सितंबर से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के 3 धुंरधर खिलाड़ी, जिनको IPL 2025 में नहीं मिलेगी जगह, कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं डालेगी घास