Ipl

आईपीएल (IPL) के समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां जून से अगस्त 2025 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है, क्योंकि यहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होगी और भारत अपनी पुरानी हार को भूलकर एक नई शुरुआत करना चाहेगा. माना जा रहा है कि इस बार आईपीएल के चार सुपरस्टार खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ कमाल कर सकते हैं.

IPL: रोहित शर्मा

Ipl

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी जगह बरकरार रखा है. वह इसके लिए पूरी तरह से फिट हैं और न्यूजीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे. माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में कई बार ऐसा कारनामा किया है और उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद यहां की जा रही है.

शुभमन गिल

Ipl

25 वर्ष यह शुभमन गिल ने टेस्ट फॉर्मेट में कई बड़े से बड़े कारनामे किए हैं. इस खिलाड़ी के अंदर भारत के लिए खेलते हुए शानदार शुरुआत दिलाने की क्षमता नजर आती है जिन्होंने कई मौके पर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए एक शानदार पारी खेली है. इंग्लैंड दौरे पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के साथ शुभमन गिल एक बेहतरीन पारी खेल कर अपने आप को साबित करना चाहेंगे. आईपीएल (IPL) के तुरंत बाद खेले जाने वाले इस सीरीज में इस खिलाड़ी के फार्म पर भी निर्भर करता है कि वह किस तरह का खेल दिखाते है.

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले भी भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं, जिनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. 23 जनवरी 2016 को अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 45 टेस्ट मैंचो में 205 विकेट लिए हैं. वैसे तो जसप्रीत बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में भारत के बेहतरीन विकल्प है लेकिन जब बात टेस्ट की आती है तो उनसे अच्छा यहां कोई नहीं है. टेस्ट क्रिकेट में 13 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा जसप्रीत ने किया है जो एक कप्तान के रूप में भी अपने आप को साबित कर सकते हैं.

यशस्वी जयसवाल

काफी कम समय में तीनों ही फॉर्मेट में अपना नाम बनाने वाले यशस्वी जयसवाल भी भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कई दफा अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है, जिन्होंने अभी तक 19 टेस्ट मैचो में 1798 रन बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने दो दोहरे शतक भी लगाए हैं.

Read Also: IND vs ENG: रोहित शर्मा की कप्तानी हुई खत्म! इंग्लैंड दौरे पर ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टेस्ट कप्तान