T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 राउन्ड अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम को पराजित करते हुए शानदार शुरुआत की है। अब भारतीय टीम सुपर-8 के अपने दूसरे मैच में आज बांग्लादेश के सामने होगी। इस दौरान फैंस के बीच अभी से उन टीमों को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है,जो मेगा ईवेंट के इस संस्करण के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। इस पर फैंस अपनी-अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है।
टीम इंडिया का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम शानदार फार्म में चल रही है,जिसको देखते हुए ये कहा जा रहा है की भारतीय टीम (Team India) मेगा ईवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। टीम सुपर-8 में पहला मैच जीतने के बाद आज दूसरे मैच में बांग्लादेश के सामने होगी,जबकि तीसरा और अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। फैंस का यह मानना है की भारतीय टीम अपने सभी मुकाबलों को जीत सकती है।
T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में जा सकती है ये टीमें
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) के साथ-साथ फैंस का यह मानना है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 के ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन सकती है। जबकि ग्रुप-2 से एडेन मार्करम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है तथा अंतिम मैच में अगर गत विजेता इंग्लैंड की टीम यूएसए को हराने में सफल हो जाती है तो वह ग्रुप-2 से दूसरी सेमीफाइनलिस्ट बन सकती है।
यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद फिक्सिंग में फंसे बाबर आजम, गुस्से से बौखलाए PCB ने लिया सख्त एक्शन
इन टीमों के बीच हो सकता है सेमीफाइनल
जैसा की हमने बताया फैंस ऐसी संभावना व्यक्त कर रहे है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया तथा ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम क्वालिफ़ाई कर सकती है। ऐसे में अगर टीम इंडिया सुपर-8 में अपने तीनों मुकाबले जीतने सफल रहती तो 27 जून को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकती है। वहीं पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ सकती है।