These 4 Teams Will Become Semi-Finalists Of Champions Trophy 2025
Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 मार्च से होगा। इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों ने अपनी स्क्वाड घोषित कर दी है। सभी टीमों को 2 अलग – अलग ग्रुप में शामिल किया गया है और दोनों ग्रुप में 4 – 4 टीम हैं। हर टीम को ग्रुप स्टेज में 3 मुकाबलों खेलने होंगे और कम से कम दो मैच जीतने वाली टीम अगले चरण यानी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

भारत ग्रुप A में है, जिसमें उसके साथ बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी है। वहीं, ग्रुप B में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका है। ग्रुप A से टीम इंडिया का सेमी फाइनल में पहुंचना तय नजर आ रहा है। मगर आइये आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट (Champions Trophy) के दूसरे चरण में पहुंचने वाली शेष 3 टीम कौनसी होंगी –

ऑस्ट्रेलिया:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सेमीफाइनलिस्ट बनेगी ये 4 टीमें, जानें भारत के अलावा कौन सी हैं शेष 3 टीम

ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के ग्रुप B में है। उन्होंने पैट कमिंस की अगुवाई में वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने नाम किया था। इसके अलावा उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे आसानी से Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। हालांकि, उन्हें अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: धोनी, गांगुली और विराट के बीच कौन है सर्वश्रेष्ठ कप्तान? ऋद्धिमान साहा ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब

दक्षिण अफ्रीका:

South Africa Cricket Team
South Africa Cricket Team

दक्षिण अफ्रीका ग्रुप B से Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम हो सकती है। उनका हालिया प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। दूसरी तरह इंग्लैंड भी इस ग्रुप में है, लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन देखकर लगता है कि उनके लिए अफगानिस्तान को मात देना भी मुश्किल हो सकता है।

न्यूजीलैंड:

New Zealand
New Zealand

ग्रुप A से भारत के अलावा न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। पाकिस्तान भले ही इस टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन उनकी टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। यही वजह है कि न्यूजीलैंड टूर्नामेंट (Champions Trophy) के अगले चरण में पहुंचने की अधिक मजबूत दावेदार दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने बताए दो अहम खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का होंगे हथियार