These-4-Teams-Will-Qualify-For-Ipl-2025-Ab-De-Villiers-Has-Already-Finalized-The-Names

IPL 2025: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच रोमांच सर चढ़कर बोल रहा है, जहां इस सीजन की शुरुआत होने से पहले ही अभी से ही यह भविष्यवाणी होने लगी है कि इस टूर्नामेंट में कौन सी टीम का बोलबाला नजर आएगा.

अपने यूट्यूब चैनल पर इसे लेकर चर्चा करते हुए अब एबी डी विलियर्स ने उन चार टीमों का चुनाव किया है, जो इस बार आईपीएल 2025 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

ये चार टीमें करेगी IPL 2025 में क्वालीफाई

Ipl 2025

आईपीएल के प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को एबी डी विलियर्स ने चुना है. हालांकि उन्होंने पांच बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग को इस बार शामिल नहीं किया है क्योंकि उनका मानना है कि एक बार फिर से यह टीम अपने फैंस को निराश कर सकती है

लेकिन आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके डी विलियर्स को इस बार उम्मीद है कि उनकी यह टीम प्लेऑफ में जरूर पहुंचेगी, क्योंकि इस बार उनकी टीम काफी ज्यादा संतुलित है. साथ ही साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है.

आईपीएल से पहले एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा

Ipl 2025

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने यह स्पष्ट रूप से कह दिया है कि इस बार प्लेऑफ काफी ज्यादा मजेदार होगा लेकिन उन्होंने जिन चार टीमों का चुनाव किया है, वह इस बार अपनी मजबूत और धाकड़ टीम के बदौलत प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदारी पेश कर रही है.

एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली को यह सलाह दी है कि उन्हें अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने के बजाय स्मार्ट क्रिकेट खेल कर सूत्रधार की भूमिका निभानी चाहिए. आपको बता दे की उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि पिछले 2 साल से विराट कोहली स्ट्राइक रेट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

आरसीबी को छोड़कर सभी के नाम है खिताब

एबी डी विलियर्स ने जिन टीमों का चुनाव किया है उसमें मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने एक बार और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अभी एक बार भी आईपीएल के खिताब का दीदार नहीं हुआ है.

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि एबी डिविलियर्स ने इन टीमों को जिन मजबूती के साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में जगह दी है वह इसके लिए कितने सक्षम है.

Read Also: 6,6,6,6,6,6,6.., भारतीय महिला टीम का धमाकेदार प्रदर्शन, ODI में 445 रन ठोककर दुनिया भर में भारत का नाम किया रोशन