These 4 Teams Will Reach The Semi-Finals Of Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल लम्बे वाद – विवाद के बाद जारी हो चुका है। भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। उन्हें अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों को चार – चार के दो अलग ग्रुप में बांटा गया है। दोनों टीमों की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुचेंगी, जबकि शेष 4 टीमों को बाहर होना पड़ेगा। हालांकि, भारत का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।

ऐसे हैं टूर्नामेंट के ग्रुप

Champions Trophy
Champions Trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के ग्रुप A में भारत के अलावा बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन तीन में से दो टीमों को हराना होगा, जो नीली जर्सी वाली टीम के अधिक मुश्किल नहीं होगा। वर्ल्ड कप 2023 में रोहित एंड कम्पनी ने ग्रुप स्टेज और सेमीफइनल समेत कुल 10 मुकाबले लगातार जीते थे। भारत के अलावा ग्रुप A से न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार है।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, गंभीर-रोहित कभी नहीं देंगे मौका

ग्रुप B से इन टीमों को मिलेगा मौका

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

टूर्नामेंट (Champions Trophy) के दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका है। इन चारों ही टीमों ने हाल के समय में खुद को मजबूत टीम के रूप में पेश किया है। ऐसे इसे ग्रुप ऑफ़ डेथ भी कहा जा रहा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। वहीं, ग्रुप B से कंगारुओं के अलावा इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका में से कोई एक टीम सेमीफइनल में पहुंच सकती है।

ऐसा है भारत का कार्यकम

Team India
Team India Odi

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया को टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम का सामना 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। वहीं, ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। रोहित एंड कम्पनी टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

यह भी पढ़ें: 90 के दशक के 3 हीरो, जिनकी हर फिल्म होती थी सुपरहिट, महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती थी भीड़