Top All-Rounders

Cricket: मौजूदा समय में टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपने दम पर मैच की स्थिति को बदलने की काबिलियत रखते हैं. जब यह खिलाड़ी मैदान पर मौजूद होते हैं, तो अगले पल में क्या होगा यह कह पाना काफी ज्यादा मुश्किल है. इस वक्त दुनिया में पांच टीमें ऐसी भी हैं, जिनके पास हार्दिक और जडेजा से भी खतरनाक ऑलराउंडर हैं.

अफगानिस्तान के राशिद खान हैं खतरनाक

Top All-Rounders

राशिद खान ने कई मौके पर इस बात को साबित किया है कि अगर वह चाहें तो हारा हुआ मैच अपनी टीम को जिता सकते है. वह किसी भी मैच को पलटने की काबिलियत रखते हैं. उनके नाम वनडे में 98 विकेट और 1300 से ज्यादा रन दर्ज है. उनसे अच्छी-अच्छी टीम के खिलाड़ी खौफ खाते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पास हैं ग्लेन मैक्सवेल

Top All-Rounders

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खतरनाक ऑलराउंडर (Top All-Rounders) माने जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में इस बात को साबित किया है कि वह टीम के लिए एक मजबूत ढा़ल का काम करते हैं. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 75 विकेट लेने के साथ – साथ बल्ले से 3951 रन भी बनाए हैं.

कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर

Top All-Rounders

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर एक गेंदबाज के साथ-साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी माने जाते हैं जो कभी भी किसी टीम को चकमा देने की काबिलियत रखते हैं. यही वजह है कि न्यूजीलैंड के इस घातक ऑलराउंडर खिलाड़ी से हर टीम सावधान रहती है और कोई भी खिलाड़ी इनका सामना नहीं करना चाहता.

साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर मार्को यानसेन

Top All-Rounders

साउथ अफ्रीका कितनी खतरनाक टीम है, यह बात आज किसी से छुपी हुई नहीं है. लेकिन इस टीम में मार्को यानसेन के रूप में एक खतरनाक ऑलराउंडर भी है जो किसी भी वक्त अपना कमाल दिखा सकते हैं. गेंद से उनके अंदर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों का विकेट निकालने हैं और बल्ले से मैदान पर खूब लंबे-लंबे चौके छक्के लगाने की काबिलियत नजर आती है.

मोहम्मद नबी

Top All-Rounders

इस लिस्ट में अफगानिस्तान का एक और क्रिकेटर शामिल है जिन्होंने कई मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. उनके अंदर अपनी टीम के लिए मैच बदलने की और मैच को जिताने की काबिलियत नजर आती है. उन्होंने 158 मैंचो में 3345 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 136 है. इस फॉर्मेट में उन्होंने 163 विकेट भी लिए हैं.

Read Also: गौतम गंभीर की ये गलती पड़ेगी 150 करोड़ भारतवासियों पर पड़ेगी भारी, गंवाना पड़ेगा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब