5. विक्रम सोलंकी
विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) का जन्म 1 अप्रैल 1976 को राजस्थान, भारत में हुआ था। जब वह आठ वर्ष के थे, तब उनका परिवार वॉल्वरहैम्प्टन चला गया। सोलंकी ने 51 वनडे और 3 टी20I में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। हालाकिं, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह उस सफलता को दोहरा नहीं सके। सितंबर 2015 में, सोलंकी ने खेल से संन्यास की घोषणा की। फरवरी 2018 में, सरे ने इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज को अपना ‘डिप्टी हेड कोच’ नियुक्त किया।
यह भी पढ़ें: हैदराबाद टेस्ट हारकर टूटा भारत का WTC फाइनल खेलने का सपना, अब ये 2 विदेशी टीमों के बीच होगी खिताबी जंग