आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में अब महज चंद दिन बचे हैं। ऐसे में इसमें हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें ख़िताब जीतने के लिए अपनी कमर कस रही हैं। क्रिकेट का यह मेगा इवेंट इस बार भारतीय सरजमीं पर होने वाला है। इसलिए बतौर मेजबान और एशिया कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम इंडिया को ट्रॉफी अपने नाम करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
फैंस को भी पूरा यकीन है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में नीली जर्सी वाली टीम 2011 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी घरेलू सरजमीं पर ख़िताब जीतने में सफल होगी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की वर्तमान फॉर्म देखते हुए भी लग रहा है कि फैंस का यह सपना पूरा होने वाला है। मगर रोहित शर्मा को ख़िताब जीतने में सबसे बड़ी मदद उनके ही पांच सबसे बड़े दुश्मन करने वाले हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं हिटमैन के पांच सबसे बड़े दुश्मन, जो उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद करेंगे।
1. विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप 2023 में काफी अच्छे टच में नजर आए। उन्होंने पाकिस्तान के लिए सुपर 4 स्टेज के मुकाबले में 122 रन की बेहतरीन पारी खेली। ऐसे में वे रोहित को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का ख़िताब जिताने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
हालांकि, रोहित और विराट के संबंधों को लेकर अक्सर खबरें आती रही हैं। दोनों दिग्गजों के आप में कई बार ड्रेसिंग रूम में खिटपिट भी हो चुकी है। इतना ही नहीं कई मीडिया रिपोर्ट में तो दावा किया गया है कि विराट की कप्तानी जाने के पीछे भी रोहित शर्मा की कारस्तानी थी। हालांकि, इस बात का पुख्ता सबूत नहीं है। आपको बता दें कि 2015 में भारत की टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले विराट ने 2022 में सभी फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ दी है।