These 5 Enemies Of Rohit Sharma Will Make Team India Win The World Cup 2023 Trophy
These 5 enemies of Rohit Sharma will make Team India win the World Cup 2023 trophy

5. मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वर्तमान समय के विश्व के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं। एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में उन्होंने इसकी वजह भी बता दी। सिराज ने इस महामुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 की इकॉनमी से रन खर्च किए और 6 विकेट हासिल किए। इतना ही नहीं  सिराज टूर्नामेंट के थर्ड मोस्ट विकेटटेकर और फर्स्ट भारतीय रहे। हालांकि, विराट कोहली से नजदीकियों के चलते सिराज रोहित को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं। मैदान पर भी कई बार सिराज कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ विराट कोहली से गेंदबाजी की सलाह लेते देखे गए हैं। ऐसे में सिराज भी रोहित को पसंद न करते हुए भी भारत को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जिताने में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

ये भी पढ़े : मिर्ज़ापुर-2 में साड़ी में दिखी मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी, रियल लाइफ में है बेहद बोल्ड, देखें तस्वीरें

एशिया कप के बाद सामने आया रोहित शर्मा का ‘गजनी’ अवतार, श्रीलंका में ही भूले अपना पासपोर्ट समेत ये महंगा सामान, VIDEO वायरल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...