These 5 Flop Players Got Crores Of Rupees For Sitting On The Bench For The Entire Ipl 2024 Season

IPL 2024: केकेआर ने इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सीधा फाइनल की ट्रेन पकड़ ली है, तो वहीं चमचमाती हुई ट्राफी हासिल करने की दौड़ में कई टीमों का सफर खत्म हो चुका है। इस सीजन (IPL 2024) क्वालिफाई नहीं कर पाने वाली टीमों में से कई टीमें ऐसी थी जिनके सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज ऑउट ऑफ फॉम चल रहे थे। लेकिन फिर भी इन टीमों ने डगआउट में बैठे हुए उन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जिनको करोड़ों में खरीदा गया था। तो चलिए जानते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के नाम जो ऑक्शन में बिके तो करोड़ों में थे लेकिन टीम ने उनसे 1 रुपए भी वसूल नहीं किया।

1. क्रिस वोक्स

इन 5 फ्लॉप खिलाड़ियों को पूरे Ipl सीजन बेंच पर बैठने के मिले करोड़ों रूपये, फ्रेंजाइजियों से हुई बड़ी चूक 

इंगलेंड के बेहतरीन ऑलराउंडर क्रिस वोक्स वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बैट और गेंद से अपना लोहा मनवा चुके हैं। जब पंजाब किंग्स ने आईपीएल (IPL 2024) के ऑक्शन में इन्हें 4.2 करोड़ में खरीदा था तब सभी को उम्मीद थी ये इंगलिस ऑलराउंडर पंजाब की टीम को मजबूती दिलवा सकता है। लेकिन पंजाब ने इन्हें एक मैच में भी खेलना का मौका नहीं दिया।

2. जयंत यादव

Ipl 2024
Ipl 2024

कई स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई गुजरात टाइटंस इस बार अपने पूर्व कप्तान के ना होने से बिखरी हुई नजर आई। जहां  2022 में ये टीम चैंपियन बनी थी और 2023 में रनरअप रही थी वहीं इस साल (IPL 2024) इस टीम के सारे खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए और टीम ने 8वें नंबर पर अपना इस सीजन का सफर खत्म किया। हालांकि टीम में शामिल कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे लेकिन फिर भी 1.7 करोड़ में खरीदे गए ऑफ स्पिनर जयंत यादव को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

3. सुशांत मिश्रा

इन 5 फ्लॉप खिलाड़ियों को पूरे Ipl सीजन बेंच पर बैठने के मिले करोड़ों रूपये, फ्रेंजाइजियों से हुई बड़ी चूक 

झारखंड के युवा बांय हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को खरीदने के लिए भी गुजरात ने 2.2 करोड़ रुपए खर्च किए थे, लेकिन इन्हें भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि झारखंड का ये विकेटटेकर गेंदबाज आखिरी दो मैचों से पहले चोटिल होकर बाहर हो गया था।

4. प्रशांत सोलंकी

इन 5 फ्लॉप खिलाड़ियों को पूरे Ipl सीजन बेंच पर बैठने के मिले करोड़ों रूपये, फ्रेंजाइजियों से हुई बड़ी चूक 

चैन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन (IPL 2024) कई मैचों में अपने मेन गेंदबाजों की कमी खली है और इसके लिए टीम ने कई गेंदबाज ट्राई किए लेकिन टीम ने 1.20 करोड़ में खरीदे गए  मुंबई के लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया, हालांकि 2022 में सोलंकी को दो मैच खिलाए गए थे लेकिन तबसे सोलंकी को एक भी मैच नहीं खिलाया गया है।

5. राजवर्धन हैंगरगेकर

इन 5 फ्लॉप खिलाड़ियों को पूरे Ipl सीजन बेंच पर बैठने के मिले करोड़ों रूपये, फ्रेंजाइजियों से हुई बड़ी चूक 

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स अपने गेंदबाजों को लेकर अलग अलग प्रयोग करती हुई देखी गई। लेकिन टीम ने 1.50 करोड़ में खरीदे गए तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर को एक मैच में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया। बता दें कि हैंगरगेकर को 2022 में भी मात्र दो मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें एक मैच में उन्होंने तीन विकेट भी झटके थे।

VIDEO:राहुल त्रिपाठी या अब्दुल समद? रनआउट में किस से हुई गलती, सामने आया दर्दनाक नजारा 

"