Team India: मंगलवार को चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा। टीम इंडिया में विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन फिर भी फैंस कुछ खिलाड़ियों को मिस कर रहे हैं।
बहरहाल आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वर्ल्ड कप तो छोड़िए अब वनडे प्रारूप में भी खेलते हुए नजर नहीं आ आएंगे। आइये जानते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी।
इन दिग्गजों को नहीं मिलेगा अब वनडे प्रारूप में मौका
वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का ऐलान होते ही यह स्पष्ट हो गया है कि कुछ अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों के वनडे करियर अब समाप्त हो चुके हैं। अगला वर्ल्ड कप 2027 में खेल जाएगा। ऐसे में चयनकर्ता नए नए खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेंगे। दूसरी तरफ शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा। धवन और अश्विन ही नहीं इनके अलावा युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के लिए भी एकदिवसीय प्रारूप में वापसी कर पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों का सुपर-4 में आतंक, शाहीन-राउफ के आगे 193 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम
अश्विन – चहल और धवन का चैप्टर क्लोज
रविचंद्र अश्विन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, लेकिन वनडे और टी20 में उन्हें मौका नहीं दिया। अश्विन ने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2022 में खेला था। वहीं, युजवेंद्र चहल ने भारत के अंतिम 6 वनडे मुकाबले नहीं खेले हैं और इससे पहले मिले मौका भी चहल ने लाभ नहीं उठाया।
धवन ने भूतकाल में आईसीसी टूर्नामेंट में काफी सारे रन बनाए हैं। मगर अब उनकी जगह लेने के लिए युवा खिलाड़ियों की फौज खड़ी है, जिनमें से कुछ ने लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में वनडे प्रारूप या कहें इंटरनेशनल क्रिकेट में ही उनकी वापसी लगभग असंभव है।
भुवी और रहाणे का भी वनडे करियर समाप्त
भुवनेश्वर कुमार ने भी अपना आखिरी वनडे जनवरी 2022 में खेला था। इसके बाद से उन्हें वनडे प्रारूप की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि भुवी को कुछ टी20 खेलने को अवश्य मिले, लेकिन वनडे प्रारूप में अब उनकी वापसी लगभग अंसभव महसूस होती है।
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी ओडीआई मैच 2018 में खेला था। इसके बाद से उन्होंने कई सारे टेस्ट मैचों में शिरकत की, लेकिन वनडे प्रारूप में उनके कभी कंसीडर नहीं किया गया और भविष्य में भी उनका वाइट बॉल प्रारूप की टीम में चुना जाना नामुमकिन सा है।