Team India: टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. देश के कई युवा खिलाड़ियों ने यही सपना लेकर क्रिकेट को अपनी दुनिया बनाया है. लेकिन कई बार क्रिकेट काफी निराश भी करता है. जब कोई खिलाड़ी देश के लिए खेलता है और रिटायर होता है तो उसे अच्छी विदाई दी जाती है, जिसका वह हकदार होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उन खिलाड़ियों के योगदान को भुला दिया जाता है. आज हम आपके लिए टीम इंडिया के पांच ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें फेयरवेल मैच नहीं दिया गया।
1. गौतम गंभीर
वर्ल्ड कप 2011 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पारी को सायद ही कोई भूल सकता है. उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला। उन्होंने भारत के लिए साल साल 2016 अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया. साल 2018 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.