2.राणादेब बोस (Ranadeb Bose)
राणादेब बोस (Ranadeb Bose) अपने जमाने में घरेलू क्रिकेट स्टार गेंदबाज रहे थे,इन्हे टीम इंडिया (Team India) का भविष्य का स्टार गेंदबाज कहा जा रहा था। अगर हम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इनके आंकड़ों पर नजर डालें तो इनके आँकड़े बेहद शानदार रहे है। इन्होंने 91 मैचों में गेंदबाजी के दौरान कुल 317 विकेट हासिल किए है। इस दौरान 24 रन देकर 7 विकेट हासिल करना इनका एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन रहा है। प्रथम श्रेणी में शानदार प्रदर्शन के बाद भी राणादेब बोस को कभी भी भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।