3.केपी भास्कर (KP Bhaskar)
केपी भास्कर (KP Bhaskar) भी उन्ही खिलाड़ियों में से एक है,जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तो शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कभी भी भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएं। केपी भास्कर ने 95 प्रथम श्रेणी मैचों में 52.84 की औसत से 5443 रन बनाए है,इस दौरान इनके बल्ले से 18 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारी भी निकली थी,222 रन नाबाद इनका बेस्ट स्कोर रहा है। केपी भास्कर रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व करते थे।
4.पदमाकर शिवाल्कर (Padmakar Shivalkar)
भारत के गेंदबाज पदमाकर शिवाल्कर (Padmakar Shivalkar) अपने जमाने के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हुआ करते थे। इन्होंने 124 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से 589 विकेट हासिल किए था। शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी पदमाकर शिवाल्कर कभी भी भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए। यह रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व करते थे। 16 रन देकर 8 विकेट हासिल करना इनका एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन रहा था।